मोबाइल का डेटा जल्दी हो रहा खत्म तो अपनाएं ये तरीका


By Mahak Singh29, Oct 2022 03:37 PMjagran.com

इंटरनेट की खपत

स्मार्टफोन के इस्तेमाल के साथ-साथ इंटरनेट की खपत भी काफी बढ़ गई है, आपका डेटा भी समय से पहले खत्म हो जाता होगा।

डेटा को सेव

ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे, जिनकी मदद से आप डेटा को सेव कर पाएंगे।

डाटा सेवर

आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में डेटा सेवर का विकल्प होता है, जिससे आप अपने डेटा की खपत पर नजर रख पाएंगे और उसे सेव कर पाएंगे।

Auto Play ऑप्शन को करें बंद

फेसबुक यूज करते वक्त इसके वीडियो भी ऑटो प्ले होते हैं, जिससे फोन का डाटा ज्यादा खर्च होता है, इसके लिए फेसबुक एप की सेटिंग में जाकर ऑटो प्ले ऑप्शन को ऑफ कर दें।

ऑटो-अपडेट ऑप्शन

अगर आप अपना मोबाइल डेटा सेव करना चाहते हैं तो ऑटो-अपडेट विकल्प को बंद कर दें, इससे काफी डेटा की बचत होगी।

फोटो या वीडियो

स्मार्टफोन का डेटा सबसे ज्यादा वीडियो और फोटो अपलोड करने और डाउनलोड करने में खर्च होता है, कोशिश करें कम से कम वीडियो और फोटो को डाउनलोड और अपलोड करें।

इंटरनेट लिमिट सेट

जब आप अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट पैक डलवाते हैं तो उसकी डेटा लिमिट सेट कर दें।

होटल के कमरे में यहां छुपा हो सकता है कैमरा.....