पार्लर में वैक्सिंग के लिए अच्छे-खासे पैसे, घंटों इंतजार और साफ-सफाई को देखते हुए ऐसा लगता है कि घर पर वैक्सिंग करना बेहतर है।
अनचाहे बालों को हटाने के लिए शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम से वैक्सिंग अधिक प्रभावी होती है लेकिन खुद से वैक्सिंग करना पार्लर के प्रोफेशनल्स से अलग होता है।
घर पर वैक्सिंग करते समय कई बातों का ध्यान न रखने से त्वचा पर न सिर्फ रैशेज, खुजली बल्कि और भी कई तरह से नुकसान हो सकता है।
वैक्सिंग करते समय वैक्स के टेम्परेचर पर ध्यान दें, ज्यादा गर्म वैक्स स्किन को जला सकती है, वहीं ठंडी वैक्स लगाने से बाल पूरी तरह से नहीं हटते हैं।
हाथों और पैरों के एक-एक बाल को हटाने के लिए वैक्सिंग की मोटी लेयर लगाना जरूरी नहीं है बल्कि पतली लेयर लगाएं, इससे बाल आसानी से निकल जाते हैं।
वैक्सिंग के दर्द से बचने के लिए कई महिलाएं स्ट्रिप को धीरे-धीरे खींचती हैं, इससे ज्यादा दर्द होता है, सही तरीका है स्ट्रिप को एक बार में तेजी से खींचना।
अगर स्किन पर कहीं चोट लगी है, कट गया है तो वहां वैक्सिंग करने की गलती न करें।