सुबह जल्दी उठने में आता है आलस, तो अपनाएं ये ट्रिक


By Mahak Singh09, Dec 2022 07:50 PMjagran.com

सुबह जल्दी उठना

सुबह जल्दी उठने से शरीर में पूरे दिन के लिए ऊर्जा भर जाती है, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो सुबह उठना तो चाहते हैं लेकिन उठ नहीं पाते।

बीमारियां

सुबह जल्दी उठने से कई बीमारियां दूर रहती हैं, अगर आप भी सुबह जल्दी उठना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं।

रात का भोजन कम करें

रात को हेल्दी और हल्का भोजन लेने की कोशिश करें, जिससे आलस्य न हो।

बॉडी क्लॉक

अलार्म लगाकर उठने की बजाय बॉडी क्लॉक सेट करने की कोशिश करें, इसके लिए लगातार 10 दिनों तक एक ही समय पर सोएं और जागें, इससे आपकी बॉडी क्लॉक सेट हो जाएगी।

पानी पिएं

रात को सोने से पहले और सुबह उठते ही पानी पिएं, ताकि शरीर को जगाने में आसानी हो।

उठने के बाद नहाने की आदत डालें

बिस्तर से उठने के कुछ देर बाद ही नहा लें, क्योंकि पानी आपके शरीर के तापमान को बदल देगा और आपको सक्रिय महसूस कराएगा।

एक्सरसाइज

खुद को एक्टिव रखने के लिए एक्सरसाइज करें, जिससे बॉडी क्लॉक सेट करने में मदद मिलेगी।

दिवाली की करनी है शॉपिंग? इन मार्केट्स में जाएं