पहली बार हवाई यात्रा कर रहे हैं, तो इन 6 बातों का रखें ध्यान


By Mahak Singh09, Dec 2022 05:03 PMjagran.com

हवाई सफर

हवाई यात्रा का मजा ही कुछ और है, ऐसे में अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो एयरपोर्ट पर इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

समय का ख्‍याल

चेक-इन प्‍लेन के उड़ान भरने से लगभग 120 मिनट पहले शुरू होता है, चेक-इन काउंटर उड़ान समय से लगभग 45 मिनट पहले बंद हो जाते हैं, इसलिए समय से पहले पहुंचें।

ट‍िकट बुकिंग का प्रिंट

यात्रा के दौरान प्‍लेन की टिकट बुकिंग का प्रिंट आउट ले जाना न भूलें, क्योंकि चेकिंग के दौरान SMS मान्य नहीं होता है।

बर्थ सर्टिफ‍िकेट

यात्रा के दौरान अपना पहचान पत्र जरूर रखें, अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है तो उसका बर्थ सर्टिफ‍िकेट रखना न भूलें।

काउंटर

एयरपोर्ट पर सभी एयरलाइंस के अलग-अलग काउंटर होते हैं, इसलिए उसी एयरलाइंस के काउंटर पर जाएं, ज‍िससे टिकट बुक कराई हैं।

बैगेज एक्स-रे स्क्रीनिंग

फ्लाइट रूल्स के अनुसार, फ्लाइट में केवल एक केबिन बैग की अनुमति है, वही दो बड़े चेक-इन बैग एयरलाइन काउंटर पर देने होते हैं। बैगेज एक्स-रे स्क्रीनिंग काउंटर पर बैग की जांच करवाना अनिवार्य है।

इन चीजों को न ले जाएं साथ

फ्लाइट में अपने साथ हथियार, लाइटर, चाकू और ब्लेड जैसी कोई चीज न रखें।

इन बीमारियों में गलती से भी न करें कॉफी का सेवन