शास्त्रों के अनुसार यदि कोई गंगा में स्नान करता है तो उसके सारे पाप धुल जाते हैं।
ऐसा माना जाता है कि गंगाजल से जुड़े ज्योतिषीय उपायों को अपनाने से आपका जीवन सुखमय बना रहता है और आप अपने कष्टों से मुक्ति पा सकते हैं।
भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
पीतल के बर्तन में गंगाजल भरकर अपने कमरे की उत्तर दिशा में रखें कहा जाता है कि ऐसा करने से शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।
घर की सुख-समृद्धि के लिए गंगाजल घर में रखना अच्छा होता है लेकिन ध्यान रहे कि इसे घर के मंदिर यानी पवित्र स्थान पर ही रखना चाहिए।
घर के वास्तु दोषों को दूर करने के लिए प्रतिदिन घर में गंगाजल छिड़कने से लाभ होता है, घर से नकारात्मक ऊर्जा बाहर होती है और सकारात्मकता का संचार होता है।
अगर आपको पैसों से जुड़ी परेशानी हो रही है, तो रोजाना शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाने से लाभ होता है।