आईपीएल 2023 का आखिरी मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। अब जीतने वाली टीम को कितनी प्राइज मनी मिलती है। अब यह देखने वाली बात होगी।
आज हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस मुकाबले में लकी साबित हो सकते हैं और खेल किसी भी वक्त पलट सकते हैं।
न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे ने इस सीजन चेन्नई टीम की तरफ से 15 मैचों में 625 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी जड़े।
दाएं हाथ के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई के लिए 15 मैचों में 564 रन बना चुके हैं। वह इस सीजन 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी एक्शन रखने वाले मथीशा पथिराना आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 17 विकेट ले चुके हैं।
लिस्ट में पहला नाम गुजरात टाइटंस के युवा ओपनर शुभमन गिल का नाम आता है, जो आईपीएल 2023 में गुजरात के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चुके हैं।
गिल अब तक 3 शतक ठोक चुके हैं और वह हाल में ऑरेंज कैप की लिस्ट में शुमार हो चुके हैं। उन्होंने अपनी शतकीय पारी के दम पर गुजरात को फाइनल में पहुंचाया।
गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने वाले अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान इस सीजन 16 मैचों में 27 विकेट ले चुके हैं।