7 जून से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा।
बता दें भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है। भारत लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है।
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया फाइनल जीतने की कोशिश करेंगी। वहीं टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है, जो ट्रॉफी जीतने में मदद कर सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में कोहली ने दो बैक-टू-बैक सेंचुरी जड़ी। कोहली ने 24 टेस्ट मैच खेलते हुए 1979 रन बनाएं।
भारतीय टेस्ट टीम की 'रीढ़ की हड्डी' माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जड़े हैं।
शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर में टेस्ट शतक जड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में वह दो शतक लगा चुके हैं। आईपीएल में शुभमन गिल के बल्ले से तीन शतक निकले।
ऑस्ट्रेलिया के लिए घातक गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में शमी ने 28 विकेट चटकाए।
रवींद्र जडेजा ने 64 टेस्ट मैचों में 264 विकेट हासिल किए हैं और 2658 रन भी बनाए हैं।