राम मंदिर में न लेकर जाएं ये चीजें


By Farhan Khan20, Jan 2024 02:09 PMjagran.com

भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से हजारों लोग अयोध्या पहुंचने वाले हैं।

एंट्री एडवाइजरी

राम मंदिर में प्रवेश को लेकर एंट्री एडवाइजरी जारी की गई है, तो अगर आप भी आ रहे हैं रामलला के दर्शन के लिए, तो इन बातों का विशेष ध्यान रखें।

खाने-पीने की चीजें

मंदिर परिसर में खाने-पीने की चीजों को साथ नहीं ले जा सकते। फिर चाहे वह घर का बना हो या बाहर का पैक्ड फूड ही क्यों न हो।

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस

मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आप साथ नहीं ले जा सकते। मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वॉच, ईयरफोन, लैपटॉप या कैमरा ये सारी चीजें बैन हैं।

बेल्ट-जूते न पहनें

22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा आयोजन के दौरान मंदिर परिसर में बेल्ट और जूते वगैरह पहनकर भी नहीं जा सकते। साथ ही पर्स भी मंदिर के अंदर नहीं ले जा सकते।

पूजा थाली न लें

मंदिर में बिना पूजा थाली के शायद ही लोग आते होंगे, लेकिन यहां फिलहाल आप पूजा सामग्री और थाली के न आएं, क्योंकि इस दौरान पूजा करने की अनुमति नहीं होगी।

बिना निमंत्रण के एंट्री न करें

बिना निमंत्रण के यहां आने वालों को प्रवेश नहीं मिलने वाला। यह कदम सुरक्षा के लिए उठाया गया है। जबरदस्ती एंट्री करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

ट्रेडिशनल कपड़े पहनें

राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भारतीय ट्रेडिशनल कपड़े पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा। हालांकि, मंदिर परिसर की तरफ से कोई खास ड्रेस कोड नहीं बताया गया है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए करें इनमें से कोई एक उपाय