पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा भारतवंशी हैं, उनके पिता ओरलैंडो कोस्टा एक अच्छे कवि थे।
मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी भारतवंशी हैं। इनके पूर्वज बिहार में रहते थे।
सिंगापुर की राष्ट्रपति हलीमा याकूब हैं, इनके माता-पिता भारत में रहते थे।
राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी भी भारतवंशी हैं, इन्होने पद की शपथ संस्कृत में ली थी।
गुयाना के वर्तमान राष्ट्रपति इरफान अली हैं, इनके पूर्वज भारत में रहते थे।
सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन के पूर्वज भी बिहार में रहा करते थे।
ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया। उन्होने कई बार बतौर सांसद गीता को साक्षी मानकर शपथ ली है।