क्रिकेट जगत के वो तीन मैच, जिसमें पूरी टीम को मिला मैन ऑफ द मैच


By Farhan Khan17, Jan 2023 06:05 PMjagran.com

मैन ऑफ द मैच

क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी अपने अदम्य प्रदर्शन के दम पर टीम को जीत दिलाने का काम करता है तो उस मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया जाता है।

11 खिलाड़ियों को मिला

क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे भी मैच हुए हैं जिनमें पूरे के पूरे 11 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं कुछ ऐसे मैच के बारे में।

न्यूजीलैंड टीम विजयी

क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहला मैच 3 अप्रैल 1996 को हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ रोमांचक तरीके से 4 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 154 रन बनाए थे।

वनडे सीरीज

दूसरा मैच 1 सितंबर 1996 को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुआ। 3 मैचों की इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान दो मैच हार चुकी थी।

शानदार जीत

पाकिस्तान ने 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद तीसरा मैच बड़ा ही शानदार तरीके से जीता।

साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज

क्रिकेट जगत में यह आखिरी कारनामा 15 जनवरी से 18 जनवरी 1988 के बीच हुआ, जिसमें कि मुकाबला साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुआ था।

351 रनों से हार

इस मैच में साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को 351 रनों से हराया था, जो कि आजतक कैरिबियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार है।

न्‍यूजीलैंड सीरीज में कोहली तोड़ सकते हैं इन खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स