आईपीएल भारत का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा क्रिकेट टूर्नामेंट है, यह टूर्नामेंट करीब डेढ़ महीने तक चलता है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस साल इसका 17वां संस्करण खेला जाएगा।
आमतौर पर यह टूर्नामेंट अप्रैल-मई में खेला जाता है लेकिन इस साल देश में आम चुनाव होने हैं, इस वजह से मार्च में इसकी शुरुआत होगी। 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है।
वहीं फरवरी महीने में वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण शुरू होगा, साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई थी और मुंबई इंडियंस इसकी पहली चैंपियन बनी।
चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख का ऐलान किया है, हालांकि जिन शहरों में चुनाव होंगे, उनके मैदानों में बदलाव किया जाएगा।
टूर्नामेंट को भारत में आयोजित कराने को लेकर बीसीसीआई काफी मशक्कत कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई और सरकार के मंत्रालयों के बीच बातचीत हो चुकी है।
वहीं साल 2009 और साल 2014 के आम चुनावों की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन विदेश में हुआ था। इस साल 2019 की ही तरह भारत में आईपीएल का आयोजन होगा।
वहीं महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन दो शहरों दिल्ली और बेंगलुरु में किया जाएगा। पिछले साल डब्ल्यूपीएल के सभी मैच मुंबई में खेले गए थे।
डब्ल्यूपीएल में पिछले साल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, इस साल भी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 5 टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com