Ipl 2024: मार्च में शुरू होगा आईपीएल, जानें शेड्यूल


By Amrendra Kumar Yadav10, Jan 2024 02:14 PMjagran.com

आईपीएल का 17वां संस्करण

आईपीएल भारत का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा क्रिकेट टूर्नामेंट है, यह टूर्नामेंट करीब डेढ़ महीने तक चलता है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इस साल इसका 17वां संस्करण खेला जाएगा।

मार्च में होगी शुरुआत

आमतौर पर यह टूर्नामेंट अप्रैल-मई में खेला जाता है लेकिन इस साल देश में आम चुनाव होने हैं, इस वजह से मार्च में इसकी शुरुआत होगी। 22 मार्च से इस टूर्नामेंट की शुरूआत हो रही है।

फरवरी में होगा वीमेन प्रीमियर लीग

वहीं फरवरी महीने में वीमेन प्रीमियर लीग का दूसरा संस्करण शुरू होगा, साल 2023 में महिला प्रीमियर लीग की शुरूआत हुई थी और मुंबई इंडियंस इसकी पहली चैंपियन बनी।

बीसीसीआई ने तैयार किया प्लान

चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल की तारीख का ऐलान किया है, हालांकि जिन शहरों में चुनाव होंगे, उनके मैदानों में बदलाव किया जाएगा।

बीसीसीआई कर रही है मेहनत

टूर्नामेंट को भारत में आयोजित कराने को लेकर बीसीसीआई काफी मशक्कत कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई और सरकार के मंत्रालयों के बीच बातचीत हो चुकी है।

साल 2009 और 2014 में विदेशों में हुए थे आईपीएल के मैच

वहीं साल 2009 और साल 2014 के आम चुनावों की वजह से इस टूर्नामेंट का आयोजन विदेश में हुआ था। इस साल 2019 की ही तरह भारत में आईपीएल का आयोजन होगा।

महिला प्रीमियर लीग का आयोजन दो शहरों में होगा

वहीं महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन दो शहरों दिल्ली और बेंगलुरु में किया जाएगा। पिछले साल डब्ल्यूपीएल के सभी मैच मुंबई में खेले गए थे।

पांच टीमें लेती हैं हिस्सा

डब्ल्यूपीएल में पिछले साल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था, इस साल भी 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 5 टीमों में दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Ind vs Afg: रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं इयॉन मोर्गन का ये बड़ा रिकॉर्ड