ज्योतिष शास्त्र में भगवान गणेश को विघ्नहर्ता बताया गया है। सभी देवों में सर्वप्रथम भगवान गणेश की पूजा का विधान है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भगवान गणेश पर इन वस्तुओं के चढ़ाने पर भगवान गणेश दुख हर लेते हैं। साथ ही भगवान की कृपा भक्तों पर रहती है।
भगवान गणेश को हल्दी चढ़ाना बेहद ही शुभ होता है। मान्यता है कि ऐसा करने से सारे संकट टल जाते हैं।
हिन्दू ग्रंथों में नारियल को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप भी माना जाता है, भगवान गणेश को नारियल चढ़ाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
भगवान गणेश को लड्डू और मोदक काफी प्रिय हैं। मान्यता है कि गणेश जी को लड्डू या मोदक का भोग लगाने से इच्छा पूरी हो जाती है।
सुपारी को भगवान गणेश का दूसरा स्वरूप माना जाता है। बप्पा को सुपारी चढ़ाने से घर में बरकत होती है।
हर पूजा में दूर्वा को शामिल किया जाता है, यह बप्पा को काफी प्रिय भी है। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करने से संकट से मुक्ति मिलती है।
गेंदे का फूल भगवान को काफी प्रिय है, इसलिए भगवान गणेश की जब पूजा करें तो गेंदे की फूल की माला या फूल अर्पित जरूर करें।