Ind vs Eng: पहले जडेजा-अश्विन फिर यशस्वी ने मचाई तबाही, जानें पहले दिन का हाल


By Amrendra Kumar Yadav25, Jan 2024 06:26 PMjagran.com

भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरु हुआ, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा।

क्या रहा हाल

इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल

वहीं मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

अश्विन-जडेजा ने झटके 3–3 विकेट

भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।

यशस्वी ने मचाया धमाल

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 76 रन बनाकर नाट ऑउट खेल रहे हैं।

तूफानी पारी खेली

यशस्वी शुरू से ही आक्रमक रूप में नजर आए। इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े।

रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए

कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पेवेलियन लौटे, रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए। शुभमन 14 रन बनाकर नॉट आउट खेल रहे हैं।

119 रन पर 1 विकेट

आज का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 119 रन पर 1 विकेट खो चुकी है, यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

BCCI Awards: शुभमन गिल को आज मिलेगा क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड