भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से शुरु हुआ, जिसमें भारतीय टीम का दबदबा रहा।
इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 246 रन पर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 70 रन बनाए।
वहीं मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की, जिसके आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।
भारत की तरफ से स्पिनर गेंदबाज आर. अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए। वहीं तेज गेंदबाज बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले।
कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। पहले दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी 76 रन बनाकर नाट ऑउट खेल रहे हैं।
यशस्वी शुरू से ही आक्रमक रूप में नजर आए। इस पारी के दौरान युवा बल्लेबाज ने 9 चौके और 3 छक्के जड़े।
कप्तान रोहित शर्मा 24 रन बनाकर पेवेलियन लौटे, रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर शुभमन गिल आए। शुभमन 14 रन बनाकर नॉट आउट खेल रहे हैं।
आज का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 119 रन पर 1 विकेट खो चुकी है, यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com