एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाना है।
पाकिस्तान टीम ने एशिया कप के ओपनिंग मैच में नेपाल को 238 रन से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि तकरीबन 4 साल बाद एक बार फिर भारत और पाक का मैच खेला जा रहा है।
हालांकि जब यह मैच खेला गया था, जब कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी भी शामिल थे और कप्तानी के मामले में उनका कोई सानी नहीं।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब 4 साल बाद उनकी गैरमौजूदगी में भारत-पाक एक बार फिर आमने-सामने होंगे।
आज हम आपको यही बताएंगे कि धोनी के बिना इस बार का इंडिया और पाकिस्तान का मैच कैसा रहेगा।
धोनी की कमी टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली पूरी कर सकते हैं। वैसे भी पाकिस्तान के खिलाफ किंग कोहली अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हैं।
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ अलग ही लय में बल्लेबाजी करते हैं। रोहित अगर 10 ओवर टिक जाए तो फिर उनको आउट करना मुश्किल हो जाता है।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com