शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाक के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रनों का स्कोर बनाया। जिसे टीम इंडिया ने आसानी से चेज कर लिया।
भारत की इस जीत में वैसे तो सभी 11 खिलाड़ियों ने अपना-अपना योगदान दिया, लेकिन पांच खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया।
कप्तान रोहित शर्मा ने एक मिसाल पेश करते हुए टीम लीड करने के मौके को बिल्कुल नहीं गंवाया। उन्होंने मिडिल ओवर्स में स्पिन और तेज गेंदबाजी में लगातार बदलाव किए और विकेट निकाले।
जसप्रीत बुमराह शुरुआत में स्विंग के प्रयास में थोड़ी लूज गेंदबाजी करते दिखे थे। इसके बाद उन्होंने पिच के मिजाज को समझते हुए पहले मोहम्मद रिजवान और फिर शादाब खान को क्लीन बोल्ड किया।
प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भले ही उन्हें नहीं मिला, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे। कुलदीप ने 10 ओवर में मात्र 35 रन दिए।
श्रेयस अय्यर शुरुआत में हारिस रऊफ की गेंदबाजी के खिलाफ असहज थे, लेकिन उन्होंने डटकर शॉर्ट गेंदबाजी को झेला। बाद में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की।
मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्लाह शफीक का विकेट चटकाया। बाद में उन्हें बड़ी साझेदारी तोड़ने के लिए गेंद थमाई गई और बाबर का बड़ा विकेट निकाला।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com