Asian Games 2023: गोल्ड के लिए भिड़ेंगी इंडिया और अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम


By Amrendra Kumar Yadav07, Oct 2023 12:54 PMjagran.com

Asian Games

चीन के हांगझोऊ में एशियन गेम्स चल रहे हैं। एशियन गेम्स का यह 19 वां संस्करण है। मेंस और वींमेंस क्रिकेट टीम भी इसमें हिस्सा ले रही हैं।

भारत वर्सेस अफगानिस्तान

आज भारत वर्सेस अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का फाइनल मैच खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला 11:30 बजे से शुरू होगा।

भारतीय टीम ने जीता टॉस

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश को दी मात

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने तूफानी पारी खेली।

गोल्ड मेडल पर कब्जा

भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर गोल्ड जीतने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम रितुराज गायकवाड़ की अगुवाई में खेल रही है।

भारतीय टीम

भारतीय टीम में यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि श्रीनिवासन, साई किशोर आदि खिलाड़ी हैं।

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी मात

वहीं दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की टीम को 4 विकेट से मात दी और फाइनल का प्रवेश लिया।

कौन बनेगा बादशाह

अब देखना होगा कि आज के मुकाबले में किस टीम के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा और गोल्ड पर कब्जा होगा।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

शादी से पहले पिता बन चुके हैं ये क्रिकेटर्स