Asia Cup 2023: नेपाल को हराकर भारत सुपर 4 में, पाकिस्तान से होगी भिड़ंत


By Amrendra Kumar Yadav05, Sep 2023 03:00 PMjagran.com

एशिया कप

इन दिनों एशिया कप चल रहा है, इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इसके मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने हैं।

भारत और नेपाल

भारत ने कल नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है।

भारत और पाकिस्तान

इससे पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते निर्णायक नहीं रहा था और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था।

145 रनों का लक्ष्य

कल एक बार फिर से बारिश का असर मैच पर देखने को मिला जिसके चलते भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।

सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ंत

अब सुपर- 4 भारत का मुकाबला एक बार फिर से पाकिस्तान से होगा, यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।

नेपाल की पहले बल्लेबाजी

आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे।

आसिफ शेख

नेपाल की ओर से सर्वाधिक रन आसिफ शेख ने बनाए, आसिफ ने 58 रन की पारी खेली। वहीं आलराउंडर सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली।

टूर्नामेंट से बाहर हुई नेपाल

इसी के साथ नेपाल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान से 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup 2023: भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह