इन दिनों एशिया कप चल रहा है, इसका आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इसके मैच पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने हैं।
भारत ने कल नेपाल को 10 विकेट से हराकर सुपर-4 में एंट्री कर ली है।
इससे पहले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बारिश के चलते निर्णायक नहीं रहा था और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था।
कल एक बार फिर से बारिश का असर मैच पर देखने को मिला जिसके चलते भारत को 23 ओवर में 145 रन बनाने का लक्ष्य मिला था।
अब सुपर- 4 भारत का मुकाबला एक बार फिर से पाकिस्तान से होगा, यह मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा।
आपको बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन बनाए थे।
नेपाल की ओर से सर्वाधिक रन आसिफ शेख ने बनाए, आसिफ ने 58 रन की पारी खेली। वहीं आलराउंडर सोमपाल कामी ने 48 रन की पारी खेली।
इसी के साथ नेपाल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, नेपाल को पहले मैच में पाकिस्तान से 238 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com