World Cup 2023: टीम इंडिया ने खत्म किया 20 साल का सूखा, न्यूजीलैंड को दी मात


By Amrendra Kumar Yadav23, Oct 2023 02:25 PMjagran.com

विश्व कप 2023

विश्व कप का रोमांच दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बीते दिन यानी कल विश्व कप का 21 वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड

रविवार के दिन भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी।

20 साल बाद मिली जीत

विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 20 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले 2003 के विश्व कप में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था।

रोहित का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 273 रन बनाए।

4 विकेट से जीत

इस मुकाबले में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट खोकर 276 रन बनाए और 4 विकेट से जीत हासिल की।

कोहली की शानदार पारी

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 95 रन बनाकर आउट हुए। जहां एक छोर से सभी खिलाड़ी आउट हो रहे थे, कोहली ने एक छोर संभाले रखा।

जडेजा ने खेली बेहतरीन पारी

सूर्यकुमार यादव के रन आउट होने के बाद रवीद्र जडेजा क्रीज पर आए और 39 रनों की पारी खेली। जडेजा के बल्ले से विनिंग शॉट खेला गया।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हुआ ये ऐतिहासिक शर्मनाक रिकॉर्ड