भारत का पहला प्राइवेट रॉकेट "Vikram-S" हुआ लॉन्‍च, जानिए इसकी खासियत


By Mahak Singh18, Nov 2022 12:32 PMjagran.com

Vikram-S

देश की पहली प्राइवेट स्पेस कंपनी स्पेस स्टार्टअप स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace) का रॉकेट Vikram-S सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है।

मिशन का नाम

मिशन का नाम 'प्रारंभ' (Mission Prarambh) रखा गया है, Vikram-S रॉकेट को श्रीहरिकोटा में ISRO के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरी।

क्‍यों रखा गया Vikram-S नाम

कंपनी ने कहा कि इस रॉकेट का नाम प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक और ISRO के संस्थापक डॉ. विक्रम साराभाई के नाम पर Vikram-S रखा गया है।

शुरुआत

स्काईरूट कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी, महज 4 साल में कंपनी को यह सफलता मिलने जा रही है।

अंतरिक्ष की दुनिया

Vikram-S की सफलता से अंतरिक्ष की दुनिया में कई रास्ते खुलेंगे, Vikram-S से कई प्रयोग किए जा रहे हैं, रॉकेट ने सब-ऑर्बिटल उड़ान भरी है।

नेचुरल गैस

इस लॉन्चिंग में आम ईंधन की जगह LNG यानी लिक्विड नेचुरल गैस और लिक्विड ऑक्सीजन (LoX) का इस्तेमाल किया गया है, जो किफायती होने के साथ-साथ प्रदूषण मुक्त भी है।

रॉकेट लॉन्चिंग

अगर यह सफल रहा तो प्राइवेट स्पेस कंपनी के रॉकेट लॉन्चिंग के मामले में भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो जाएगा।

क्या है Bumble App जिसके जरिए मिले थे श्रद्धा और आफताब