Ind vs Eng: टीम इंडिया फाइनल में, अंग्रेजों को दी 68 रन से मात


By Amrendra Kumar Yadav28, Jun 2024 01:29 PMjagran.com

T20 World Cup Final में भारत की एंट्री

T20 विश्व कप के सेमीफाइन मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। भारतीय टीम की 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में एंट्री हुई है।

68 रनों से दी मात

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को 68 रनों से मात दी। कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए और सूर्यकुमार यादव ने 47 रनों की पारी खेली।

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हुई आस्ट्रेलिया की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आए। आस्ट्रेलिया की पूरी टीम 103 रन पर ऑलआउट हो गई।

कुलदीप और अक्षर पटेल की शानदार गेंदबाजी

मुकाबले में भारतीय स्पिनर गेंदबाजों का दबदबा रहा। इस मुकाबले में कुलदीप और अक्षर पटेल ने 3-3 विकेट चटकाए।

अक्षर बने प्लेयर ऑफ द मैच

अक्षर पटेल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी 2 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका से होगा फाइनल मुकाबला

भारतीय टीम फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। अफ्रीका सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही है।

29 जून को खेला जाएगा मुकाबला

दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि किसके सिर पर जीत का सेहरा सजेगा।

भारतीय टीम 10 साल बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

ICC T20 Ranking: Travis Head ने मारी बाजी, सूर्यकुमार हुए पीछे