World Cup 2023: सबसे बड़ी जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में प्रवेश


By Amrendra Kumar Yadav03, Nov 2023 11:21 AMjagran.com

विश्व कप

भारत की अगुवाई में विश्व कप का 13 वां संस्करण खेला जा रहा है। इस विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है।

भारत बनाम श्रीलंका

गुरुवार के दिन भारत और श्रीलंका के बीच विश्व कप का 33 वां मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को रिकॉर्ड 302 रनों से हराया।

सेमीफाइनल में प्रवेश

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है।

भारत की पहले बल्लेबाजी

श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारतीय टीम ने 358 रनों का लक्ष्य दिया।

कोहली, गिल और अय्यर का अर्धशतक

भारत की तरफ से विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाया। कोहली 88 रन बनाकर आउट हुए, शुभमन गिल ने 92 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 82 रन की पारी खेली।

ढ़ेर हुई श्रीलंका की टीम

श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजी के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो गई। श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 55 रन ही बना सकी।

शमी का बरपा कहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी की है। शमी ने इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट लिए हैं।

मोहम्मद सिराज

वहीं मोहम्मद सिराज ने भी बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरूआत की और 3 विकेट झटके। सिराज विश्व कप में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

IND vs SL: गिल ने तोड़ा बाबर आजम का ये बड़ा रिकॉर्ड, जानें