साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरु हुआ और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए।
अफ्रीका की तरफ से लॉन ड्री प्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेस्टवेन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लॉन ने 76 तो रिचर्ड ने 64 रनों की पारी खेली।
वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 3 विकेट झटके, मुशीर खान ने 2 विकेट लिए। वहीं नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने 1-1 विकेट हासिल किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, हालांकि बाद में उदय सहारण और सचिन दास ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई।
भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारण और सचिन दास ने शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई, उदय सहारण ने 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली तो वहीं सचिन दास ने 95 गेंदों में 96 रन बनाए।
भारतीय अंडर-19 टीम ने लगातार 5वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या फिर आस्ट्रेलिया के साथ होगा।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com