Under-19 World Cup: भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट


By Amrendra Kumar Yadav07, Feb 2024 01:57 PMjagran.com

Under-19 World Cup

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने अपना फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है। यह टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरु हुआ और फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को खेला जाएगा।

अफ्रीका को दी 2 विकेट से मात

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2 विकेट से मात दी और टीम को फाइनल का टिकट दिलाया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अफ्रीका ने बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए।

इन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक

अफ्रीका की तरफ से लॉन ड्री प्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेस्टवेन ने अर्धशतकीय पारी खेली, लॉन ने 76 तो रिचर्ड ने 64 रनों की पारी खेली।

राज लिंबानी ने झटके 3 विकेट

वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 3 विकेट झटके, मुशीर खान ने 2 विकेट लिए। वहीं नमन तिवारी और सौम्य पांडे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

भारतीय टीम की शुरूआत रही खराब

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, हालांकि बाद में उदय सहारण और सचिन दास ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई।

उदय सहारण और सचिन दास की शानदार पारी

भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारण और सचिन दास ने शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को जीत दिलाई, उदय सहारण ने 124 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली तो वहीं सचिन दास ने 95 गेंदों में 96 रन बनाए।

पाक या फिर आस्ट्रेलिया से होगी फाइनल में भिड़ंत

भारतीय अंडर-19 टीम ने लगातार 5वीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान या फिर आस्ट्रेलिया के साथ होगा।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

IPL Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई इस खिलाड़ी पर लगाई सबसे बड़ी बोली