फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, ऐसे हासिल की जीत


By Farhan Khan27, Jul 2024 07:00 AMjagran.com

महिला एशिया कप 2024 में भारत की जीत

शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच महिला एशिया कप 2024 का सेमीफाइनल खेला गया। मैच में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

शेफाली और स्मृति की जोड़ी ने किया कमाल

बांग्लादेश ने भारत को 81 रन का मामूली टारगेट दिया था, जिसे भारतीय महिला टीम की ओर से शेफाली वर्मा ने 26 रन और स्मृति मंधाना ने 55 रन की पार्टनरशिप के साथ आसानी से चेज कर लिया।

9वीं बार फाइनल में बनाई जगह

भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 रन से हराकर लगातार 9वीं बार फाइनल में जगह बनाई। यह रिकॉर्ड अपने आप में ऐतिहासिक है।

रेणुका सिंह ने लिया विकेट

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की। पहले ही ओवर में भारत की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने दिलारा अख्तर को आउट किया।

इश्मा तंजीम को किया आउट

इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर रेणुका ने फिर विकेट लिया। उन्होंने इश्मा तंजीम का विकेट लिया। तंजीम केवल 8 रन ही बना सकीं।

बांग्लादेश टीम का स्कोर

बांग्लादेश की तरफ से विकेटकीपर कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। इसके बाद शोरना अख्तर ने 19 रन का योगदान दिया। टीम 80 रन पर ढेर हो गई।

भारत का बॉलिंग रिकॉर्ड

भारत की तरफ से रेणुका और राधा यादव दोनों ने ही तीन-तीन विकेट चटकाए। वहीं पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

अब यह देखना बाकी होगा कि भारतीय महिला टीम एशिया कप जीतती हैं या नहीं। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

महिला T20 एशिया कप में इन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे अधिक रन