सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत को क्यों मिली हार, यह रहे इसके प्रमुख कारण


By Abhishek Pandey10, Nov 2022 06:32 PMjagran.com

भारत की हार

इंग्लैंड से हार के साथ ही भारत का T-20 World Cup 2022 से सफर भी समाप्त हो गया।

168 रन का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए।

इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीता मैच

जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने बिना एक भी विकेट के नुकसान पर 16 ओवर में 170 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया।

हार का कारण

टीम इंडिया को आखिर इस मैच में हार क्यों मिली आइए आपको इसका कारण बताते हैं।

भारत का टास हारना

इस मैच में इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर को पता था कि बल्लेबाजी में उनकी कितनी ताकत है और भारत के द्वारा दिए गए टारगेट को चेज करने में सक्षम हैं।

भारतीय बल्लेबाजों ने नहीं बनाए तेज गति से रन

टीम इंडिया की तरफ से जिस तेज गति से रन बनने चाहिए थे वो नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या ने आखिरी में गेयर जरूर बदला, लेकिन इसकी जरूरत कुछ पहले ही थी।

भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मैच से पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन एडिलेड में ना तो स्पिनर प्रभावी दिखे और ना ही तेज गेंदबाज।

केएल राहुल व रोहित शर्मा रहे फेल

केएल राहुल शुरुआत में ही 5 रन बनाकर आउट हो गए और टीम दवाब में आ गई। रोहित शर्मा ने अच्छे शाट्स खेले, लेकिन वो भी 27 रन पर पवेलियन लौट गए।

समर वेकेशन के लिए पैकिंग करते वक्त न भूलें इन चीजों को रखना