इन कप्तान ने बनाया सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच हारने का रिकॉर्ड


By Farhan Khan06, Aug 2024 02:30 PMjagran.com

वनडे में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले कप्तान

आज हम आपको उन भारतीय कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा हार का सामना किया। आइए इन कप्तानों के बारे में विस्तार से जानें।

स्टीफन फ्लेमिंग

न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने कप्तान के तौर पर 106 वनडे मुकाबले हारे हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने अपने करियर के दौरान कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किए।        

अर्जुन रणतुंगा

अर्जुन रणतुंगा ने कप्तान के तौर पर 95 वनडे मुकाबले हारे हैं। यह दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर रहें, जिन्होंने देश का पहला 100वां टेस्‍ट मैच खेला।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कप्तान के तौर पर 76 वनडे मुकाबले हारे हैं। इन पर मैच पर फिक्सिंग का भी आरोप लगा था, जो बाद में निरस्त साबित हो गया था।  

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल के नाम मशहूर भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर 74 वनडे मुकाबले हारे हैं।

एलन बॉर्डर

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 67 वनडे मुकाबले हारे हैं।  

सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान भारत के लिए कुल 146 वनडे मैच खेले। उनकी कप्तानी में टीम को 76 मुकाबलों में जीत मिली और 65 में हार का सामना करना पड़ा।

इन कप्तानों के नाम वनडे में सबसे अधिक मैच हारने का रिकॉर्ड कायम किया। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

ये भारतीय क्रिकेटर्स फैशन की दुनिया में बिखेर चुके हैं जलवा