क्रिकेट की पिच पर सबसे कम चोटिल हुए ये भारतीय खिलाड़ी


By Farhan Khan07, Jan 2024 07:00 PMjagran.com

सबसे कम चोटिल हुए

आज हम आपको भारत के उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने क्रिकेट की पिच पर सबसे कम चोटिल होने का रिकॉर्ड कायम किया।

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ 1996 से 2012 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से टीम के लिए कई मुकाबले जीते हैं।

24000 से अधिक रन

द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले और 24000 से अधिक रन बनाए। इस दौरान वह बेहद कम चोटिल हुए।

सौरव गांगुली

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 1992 से 2007 तक भारत के लिए खेले और लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की। वह अपनी अच्छी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे।

10000 से अधिक रन

गांगुली ने अपने करियर के दौरान बमुश्किल किसी बड़ी चोट का सामना किया। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 7000 से अधिक और वनडे में 10000 से अधिक रन बनाए।

सुरेश रैना

सुरेश रैना को अपने करियर के दौरान कभी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 7988 रन बनाए।

एमएस धोनी

एमएस धोनी की फिटनेस का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है। उन्होंने 2004 से 2019 तक टीम के लिए खेला। वह भारत के लिए खेलने वाले सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे।

विराट कोहली

पिछले 8-10 सालों से किंग कोहली भारतीय टीम के मुख्य और नियमित खिलाड़ी रहे हैं। उनको कभी भी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

2023 में इन खिलाड़ियों ने क्रिकेट को कहा अलविदा