आज हम आपको भारत के उन क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने क्रिकेट की पिच पर सबसे कम चोटिल होने का रिकॉर्ड कायम किया।
राहुल द्रविड़ 1996 से 2012 तक टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। राहुल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज से टीम के लिए कई मुकाबले जीते हैं।
द्रविड़ ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मैच खेले और 24000 से अधिक रन बनाए। इस दौरान वह बेहद कम चोटिल हुए।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली 1992 से 2007 तक भारत के लिए खेले और लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की। वह अपनी अच्छी फिटनेस के लिए भी जाने जाते थे।
गांगुली ने अपने करियर के दौरान बमुश्किल किसी बड़ी चोट का सामना किया। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 7000 से अधिक और वनडे में 10000 से अधिक रन बनाए।
सुरेश रैना को अपने करियर के दौरान कभी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 एकदिवसीय और 78 टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 7988 रन बनाए।
एमएस धोनी की फिटनेस का आज की तारीख में हर कोई दीवाना है। उन्होंने 2004 से 2019 तक टीम के लिए खेला। वह भारत के लिए खेलने वाले सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक थे।
पिछले 8-10 सालों से किंग कोहली भारतीय टीम के मुख्य और नियमित खिलाड़ी रहे हैं। उनको कभी भी किसी बड़ी चोट का सामना नहीं करना पड़ा।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com