टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर होने वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर फटाफट क्रिकेट खेलने को तैयार है।
न्यूजीलैंड के दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे।
न्यूजीलैंड दौरे पर विराट कोहली, केएल राहुल समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
वहीं नियमित कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कोच बनाया गया है।
भारत को न्यूजीलैंड के विरुद्ध 18 नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले नए कप्तान और कोच के लिए टीम संयोजन बड़ी चुनौती होगा।
रोहित और केएल के नहीं होने पर ओपनिंग कौन करेगा, यह सबसे अहम सवाल है।
टी-20 में कप्तान के तौर पर हार्दिक का रिकार्ड शानदार रहा है। भारत ने हार्दिक की कप्तानी में अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं और तीनों में ही उसे जीत मिली है।