भारत की RAW, जानें अन्य देशों की सीक्रेट एजेंसी का नाम


By Abhishek Pandey07, Oct 2022 06:53 PMjagran.com

भारत

भारत की खुफिया एजेंसी का नाम है RAW। रॉ की स्थापना 1968 में हुई थी। इसका हेडक्वाटर नई दिल्ली में स्थित है।

यूएसए

यूएसए की खुफिया एजेंसी CIA, यानि Central Intelligence Agency है। इसका गठन 1947 में हुआ था।

पाकिस्तान

ISI, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है। इसका हेडक्वाटर इस्लामाबाद में स्थित है।

रुस

रुस की सीक्रेट एजेंसी का नाम GRU है। इसका गठन 1992 में हुआ था। जबकि इसका हेडक्वाटर मास्को में स्थित है।

चीन

चीन की खुफिया एजेंसी MSS यानि Ministry of State Security है।

इजरायल

इजरायल की खुफिया एजेंसी का गठन 1949 में हुआ था, जिसका नाम मोसाद है।

फ्रांस

इस देश की खुफिया एजेंसी का नाम DGSE यानि General Directorate for External Security है।

वंदे भारत ट्रेन, जानें इसकी खासियत और किराया