Ind vs NZ Semifinal: ये खिलाड़ी दिलाएंगे भारतीय टीम को फाइनल का टिकट


By Amrendra Kumar Yadav15, Nov 2023 01:30 PMjagran.com

विश्व कप

विश्व कप भारत की अगुवाई में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट अंतिम चरण में है। भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल के लिए प्रवेश किया है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

फॉर्म में भारतीय टीम

भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, ऐसे में सेमीफाइनल मुकाबले में इन खिलाडियों के बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद बरकरार है।

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान और हिटमैन के नाम से मशहूर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी है। सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित से बेहतरीन शुरुआत की उम्मीद है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस टूर्नामेंट में छाए रहे हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर कोहली टॉप पर हैं। ऐसे में कोहली से उम्मीद है कि सेमीफाइनल मुकाबले में उनका बल्ला जमकर बोले।

मोहम्मद शमी

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विश्व कप की शुरुआत में बाहर थे लेकिन मौका मिलते ही शमी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शमी की गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज घुटने टेकने को मजबूर हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह ने अब तक कमाल की गेंदबाजी की है। बुमराह ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल की हैं। बहुत कम इकोनॉमी से बुमराह ने है गेंदबाजी की है।

रविंद्र जडेजा

बेहतरीन ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा अपनी शानदार फील्डिंग, बॉलिंग और मौका मिलने पर बैटिंग में भी कमाल दिखाते हैं। जडेजा से सेमीफाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

न्यूजीलैंड के इन क्रिकेटर्स की वाइफ से मिलिए, लगती हैं बला की खूबसूरत