विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा भारत, जानें रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav14, Oct 2023 12:58 PMjagran.com

भारत बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान के मैच का अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। वहीं मुकाबला अगर विश्व कप का हो तब तो ये हाईवोल्टेज मुकाबला बन जाता है।

विश्व कप में आमना-सामना

विश्व कप के मुकाबलों में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच हुए सभी मुकाबलों में भारत अब तक अजेय रहा है। इन मुकाबलों की बात करेंगे।

अहमदाबाद में मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार, यह मुकाबला आज दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।

अब तक हुए 7 मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप में अब तक 7 मैच हुए हैं, जिसमें सभी मुकाबले भारत ने जीते हैं। भारत आज के मुकाबले में भी अपना अजेय प्रदर्शन जारी रखने की भरपूर कोशिश करेगा।

1992 में पहली बार भिडी दोनों टीमें

विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार 1992 में भिड़ी। यह मुकाबला सिडनी में हुआ और भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 43 रनों से मात दी थी।

1996 विश्व कप

1996 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान फिर से एक-दूसरे के आमने-सामने आए और इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से पराजित किया।

1999 और 2003 विश्व कप

इसी तरह से 1999 और 2003 के विश्व कप में भारत का अजेय प्रदर्शन जारी रहा। 1999 के विश्व कप में भारत ने 47 रनों से मुकाबले में जीत हासिल की थी, वहीं 2003 में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी।

2011 और 2015 विश्व कप

साल 2011 में भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़े। भारत ने इस मुकाबले में 29 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2015 के विश्व कप में भारत ने 76 रनों से जीत दर्ज की थी।

2019 विश्व कप में शानदार जीत

2019 के विश्व कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने आए। भारत ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से करारी शिकस्त दी थी।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इंडिया-पाकिस्‍तान मैच में जश्‍न का माहौल