Asia Cup 2023: 10 सितंबर को भारत पाक का महामुकाबला


By Amrendra Kumar Yadav07, Sep 2023 01:30 PMjagran.com

एशिया कप

एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इसके 4 मैच पाकिस्तान में खेले गए और अब आगे के मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं।

6 टीम

इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, हालांकि अब नेपाल और अफगानिस्तान की टीम इससे बाहर हो गई हैं।

सुपर-4

अब मुकाबले सुपर 4 टीमों के बीच होंगे, इसमें प्रत्येक टीम को प्रत्येक टीम से मैच खेलना है।

भारत और पाकिस्तान

ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।

10 सितंबर

अब सुपर- 4 मैचों में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से आगमी 10 सितंबर को होना है।

बारिश की भेंट चढ़ा

इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका।

दर्शकों को इंतजार

इस मुकाबले के लिए दोनों देशों के फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं।

बारिश का साया

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बारिश का साया न पड़े और मैच बिना रूकावट के नतीजे तक पहुंचे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Asia Cup 2023: वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज