एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान करा रहा है। इसके 4 मैच पाकिस्तान में खेले गए और अब आगे के मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं।
इस टूर्नामेंट में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, हालांकि अब नेपाल और अफगानिस्तान की टीम इससे बाहर हो गई हैं।
अब मुकाबले सुपर 4 टीमों के बीच होंगे, इसमें प्रत्येक टीम को प्रत्येक टीम से मैच खेलना है।
ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है।
अब सुपर- 4 मैचों में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से आगमी 10 सितंबर को होना है।
इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, उसका कोई नतीजा नहीं निकल सका।
इस मुकाबले के लिए दोनों देशों के फैंस बहुत उत्साहित रहते हैं।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस मैच में बारिश का साया न पड़े और मैच बिना रूकावट के नतीजे तक पहुंचे।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com