विश्व कप 2023 की तैयारियां जोरों पर है। चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है।
इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। इसके लिए आईसीसी की एक टीम स्टेडियम का मुआयना कर रही है।
इस टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रदर्शन के हिसाब से 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए और फिर शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए खेलेंगी।
ऐसे मौकों पर भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर बड़ी हलचल रहती है।
ताजा खबर के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तारीख बदली है।
मैच अब 15 अक्टूबर की बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए सहमति जता दी है।
ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि इस दिन नवरात्रि का पहला दिन है और इस दिन गुजरात में पूरी रात गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि मनाई जाती है।
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM