वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी भारतीय टीम


By Amrendra Kumar Yadav23, Dec 2023 03:04 PMjagran.com

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की सीरीज

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई है, भारतीय टीम वनडे सीरीज फतह कर चुकी है। वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी। इसके बाद टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है।

कब से शुरू है टेस्ट सीरीज

भारत और अफ्रीका के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू हो रही है, पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा।

सीरीज जीतने पर होगी भारत की नजर

भारतीय टीम इस सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी, क्योंकि भारतीय टीम ने पिछले 31 साल से दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

रोहित और कोहली की वापसी

टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित शर्मा टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।

साल 2010-11 में सीरीज हुई थी ड्रा

इससे पहले साल 2010-11 में हुई सीरीज में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम 1-1 मुकाबला जीतने में सफल रही थी।

कहां देख सकते हैं यह मुकाबला

इस टेस्ट मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्टस नेटवर्क पर किया जाएगा, वहीं मोबाइल पर इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका

वहीं इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और श्रेयर अय्यर को मौका मिलेगा, गिल शानदार फॉर्म में हैं और प्रैक्टिस के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी की है।

शार्दुल और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका

वहीं गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है। युवा गेंदबाज मुकेश कुमार भी टेस्ट में खेल सकते हैं।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन भारतीय कप्तानों ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट मैच