भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम में 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है।
इसी के साथ यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई, पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने 1 पारी और 32 रन से मुकाबले में जीत दर्ज की थी।
वहीं यह टेस्ट मुकाबला महज 2 दिनों में समाप्त हो गया। यह मुकाबला महज 5 सत्र में ही समाप्त हो गया।
यह मुकाबला गेंदों के लिहाज का क्रिकेट का सबसे छोटा मैच साबित हुआ, इस मुकाबले में मजह 642 गेंदें ही डाली गईं।
इसी के साथ 92 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया है जब आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच का नतीजा महज 656 गेंदों में खेला जाएगा।
वहीं साल 1935 में वेस्ट इंडीज बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट मुकाबले का रिजल्ट महज 672 गेंदों में आ गया था।
हालांकि न्यूलैंड्स केपटाउन में हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले में पिच पर काफी सवाल उठ रहे हैं, इसमें कई खिलाड़ियों को चोटें भी आईं।
वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शरीर पर लगी चोटों के निशान दिखाए।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM