एशिया कप 2023 टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होनी है और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाना है।
छह देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ऐसे में आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों बात करेंगे, जिन्होंने एशिया कप टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाया है।
भारत की तरफ से एशिया कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने इस टूर्नामेंट में खेले 23 मैचों में 971 रन कूटे हैं।
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट की 21 पारियों में 46 की औसत से 745 रन बना चुके हैं।
पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने टूर्नामेंट में खेली कुल 16 पारियों में 648 रन ठोके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला।
विराट कोहली ने एशिया कप टूर्नामेंट में खेली कुल 10 पारियों में 61 की दमदार औसत से 613 रन बनाए हैं।
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने टूर्नामेंट में कुल 573 रन कूटे हैं। इस दौरान गंभीर के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com