भारत की ओर से डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे। इन्होने इंग्लैंड के विरुद्ध दिसंबर 1933 में मुंबई में शतक बनाया था।
दिसंबर 1952 में भारतीय बल्लेबाज दीपक शोदन ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस मैच में शोधन के बल्ले से 15 चौकों की मदद से 110 रन निकले थे।
एजी कृपाल सिंह ने अपना टेस्ट डेब्यू नवंबर 1955 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।
अब्बास अली बेग ने अपने डेब्यू मैच जुलाई 1959 में इंग्लैंड के विरुद्ध 112 रन बनाये थे। इस मैच में भारतीय टीम को 171 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हनुमंत सिंह ने फरवरी 1964 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला। जिसमें उन्होंने भारत की पहली में 16 चौकों की मदद से 105 रन बनाए थे।
गुंडप्पा विश्वनाथ ने टेस्ट करियर का आगाज नवंबर 1969 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था। जिसमें विश्वनाथ के बल्ले से कुल 137 रन निकले थे।
सुरिंदर अमरनाथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 1976 में अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए अमरनाथ ने भारत की दूसरी पारी में 16 चौकों और 1 छक्के की मदद से 124 रन बनाये थे।
युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत टेस्ट मैच से की थी। जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की शतकीय पारी खेली थी।
युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाकर ये उपलब्धि हासिल की। श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए।