जब से वनडे क्रिकेट की शुरूआत हुई तब लेकर अभी तक कुल 4300 से अधिक वनडे मैच खेले गए।
50 ओवर के इस मैच में कई बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं।
ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो शतक बनाने से 1 रन से चूक गए।
कृष्णामाचारी श्रीकांत लिस्ट में पहले नंबर पर कृष्णामाचारी श्रीकांत का नाम आता है, जिन्होंने 27 दिसंबर, 1984 को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था और वह 99 रन पर ही आउट हो गए।
वीवीएस लक्ष्मण ने 9 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में वे 99 रन बनाकर आउट हो गए।
द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने 23 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कुल 99 रन बनाए थे।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 26 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 24 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन बनाकर नाबाद रहे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com