ये भारतीय बल्लेबाज 99 रन पर हुए आउट


By Farhan Khan20, Jul 2023 01:09 PMjagran.com

वनडे मैच

जब से वनडे क्रिकेट की शुरूआत हुई तब लेकर अभी तक कुल 4300 से अधिक वनडे मैच खेले गए।

49 शतक

50 ओवर के इस मैच में कई बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक लगाए हैं।

1 रन से चूके

ऐसे में आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जो शतक बनाने से 1 रन से चूक गए।

कृष्णामाचारी श्रीकांत

कृष्णामाचारी श्रीकांत लिस्ट में पहले नंबर पर कृष्णामाचारी श्रीकांत का नाम आता है, जिन्होंने 27 दिसंबर, 1984 को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था और वह 99 रन पर ही आउट हो गए।

वीवीएस लक्ष्मण

वीवीएस लक्ष्मण ने 9 नवंबर 2002 को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में वे 99 रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने 23 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कुल 99 रन बनाए थे।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 26 जून 2007 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हो गए थे।

विराट कोहली

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली 24 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 99 रन बनाकर नाबाद रहे।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

एशिया कप का शेड्यूल जारी, जानें कब होगी भारत-पाक की भिड़ंत