आज हम आपको उन भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड कायम किया।
भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर रहे कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 टेस्ट खेले हैं। जिसमें उन्होंने सबसे ज्यादा 89 विकेट लिए।
टीम इंडिया के जंबो प्लेयर और मौजूदा समय में कोच अनिल कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 मैच खेले हैं और उन्होंने कुल 76 विकेट लिए।
भूतपूर्व खिलाड़ी वेंकटराघवन इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 1090 ओवर फेंके हैं। वेंकटराघवन ने कुल 23 मैच खेले जिसमें उन्होंने 68 विकेट चटकाए।
चंद्रशेखर ने 15 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान उनके हिस्से में 65 विकेट आए।
बिशन सिंह बेदी ने कैरेबियन के खिलाफ 18 मैच में 62 विकेट लिए हैं।
भारतीय टीम में टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के अगेंस्ट 11 मैच खेलकर 56 विकेट चटकाए हैं।
भूतपूर्व भारतीय क्रिकेटर गुप्ते ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केवल 10 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उन्होंने 49 विकेट हासिल किए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com