वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए तेज गेंदबाजों में ये हैं दावेदार


By Farhan Khan24, Jan 2023 09:26 AMjagran.com

रोहित शर्मा

वनडे विश्व कप इस साल अक्तूबर-नवंबर में भारत में ही खेला जाना है। रोहित शर्मा ही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप

लगातार दो टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें अब अपने घर में होने वाले विश्व कप पर है। इसके लिए टीम इंडिया अपना पूरा जोर लगाने की तैयारी अभी से कर रही है।

बीसीसीआई

बीसीसीआई ने पहले ही विश्व कप के लिए 20 खिलाड़ियों को चुन लिया है, जिन्हें विश्व कप तक हर सीरीज में खिलाया जाएगा। हालांकि इसकी अभी अधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है।

भारतीय गेंदबाज

इस लिस्ट में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है, इसका अंदाज़ा हर कोई लगा रहा है। अगर इसमें गेंदबाजों की बात करें, तो ये नाम भी समझ में आ सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

लिस्ट में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का हो सकता है। अपनी कसी हुई गेंदबाजी से वो न सिर्फ मैच के किसी भी हिस्से में विकेट निकाल सकते हैं, बल्कि रनों पर भी लगाम लगाने का दम रखते हैं, वह अभी चोटिल है।

मोहम्मद शमी

अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। टी20 में वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाये लेकिन वन्डे में, 2015 और 2019 के विश्व कप में शमी एक सफल गेंदबाज साबित हुए हैं।

मोहम्मद सिराज

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज वन्डे में अपनी बॉलिंग का जलवा बिखेर चुके हैं। इसके अलावा अर्शदीप सिंह भी विकल्प हो सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा या उमरान मलिक

एक तरफ प्रसिद्ध कृष्णा हैं, जिनके पास तेज रफ्तार के साथ ही उछाल हासिल करने की काबिलियत है। वहीं भारतीय गेंदबाज उमरान मलिक के पास जितनी रफ्तार है, वो फिलहाल किसी भी भारतीय पेसर के पास नहीं है।

आईसीसी ने जारी की टी-20 टीम ऑफ द ईयर लिस्ट, तीन भारतीय शामिल