आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 5 भारतीय गेंदबाज


By Farhan Khan29, Jan 2023 04:45 PMjagran.com

प्रवीण कुमार

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार का आता है, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 119 मैच खेले।

14 मेडन ओवर

प्रवीण ने इन मैचों नें 420.4 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 14 बार मेडन ओवर फेंका है।

इरफान पठान

टीम इंडिया के हरफनमौला खिलाड़ी रहे इरफान पठान ने आईपीएल में कुल 103 मैच खेले।

10 मेडन ओवर

पठान ने इन मैचों में 340.3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर मेडन डाले हैं और उन्होंने 80 विकेट लिए हैं।

धवल कुलकर्णी

भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी आईपीएल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले तीसरे नंबर के खिलाड़ी है।

8 मेडन ओवर

धवल ने आईपीएल के92 मैचों में 297.5 ओवर डाले, जिसमें 8 ओवर मेडन डालते हुए 86 विकेट चटकाए।

संदीप शर्मा

भारत के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आईपीएल में अब तक 95 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने8 मेडन ओवर डालते हुए 110 विकेट अपने नाम किए।

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुनेश्वर कुमार अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल 126 मैच खेले।

8 मेडन ओवर

इन 126 मैचों में भुनेश्वर ने 468.3 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान उन्होंने 139 विकेट लेते हुए 8 मेडन ओवर फेंके।

All Photo Credit Instagram

पांच ऐसे बल्लेबाज, जिन्होंने वनडे मैच में नहीं जड़ा एक भी छक्का