टेस्ट में ये भारतीय कप्तान घर में हारे सबसे ज्यादा मैच


By Farhan Khan28, Oct 2024 11:18 AMjagran.com

टेस्ट में हार रहने वाले कप्तान

कुछ भारतीय कप्तान ऐसे रहे हैं, जिनको टेस्ट में घर पर हार का सामना करना पड़ा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

मंसूर अली खान पटौदी

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज कप्तानों में से एक मंसूर अली खान पटौदी इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं।

9 मैच में हार

मंसूर अली खान पटौदी ने घर पर खेले गए 27 टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

रोहित शर्मा

शतकवीर बल्लेबाज रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं। रोहित ने कुल 15 टेस्ट मैच में कप्तानी की।

4 मैचों में हार

इस दौरान रोहित को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। यह उनके सबसे खराब प्रदर्शन में से एक है।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने घर पर कुल 20 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उन्हें 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

किया था बेहतरीन प्रदर्शन

अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने बतौर कप्तान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह अपने आप में ऐतिहासिक है।

कपिल देव

कपिल देव ने 20 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की थी, जिसमें से सिर्फ 4 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

बिशन सिंह बेदी भी इस लिस्ट में शामिल है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आर अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड