इन भारतीय कप्तानों ने जीते सबसे ज्यादा टेस्ट मैच


By Farhan Khan23, Dec 2023 10:00 AMjagran.com

टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड

आज हम आपको उन कप्तानों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है।

विराट कोहली

लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने कप्तानी के समय 40 मैचों में से 17 में जीत हासिल की थी।

एमएस धोनी

लिस्ट में दूसरे नंबर पर कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी आते हैं। धोने ने कप्तानी के समय 60 टेस्ट मैचों में कुल 27 बार जीत हासिल की।

सौरव गांगुली

तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है। गांगुली को मेजबानी में टीम इंडिया ने कुल 49 टेस्ट मैच खेलें। इसमें से 21 में जीत मिली।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 47 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। इसमें से भारत ने 14 मैच जीते हैं और 14 में हार मिली है।

सुनील गावस्कर

लिस्ट में पांचवे नंबर पर सुनील गावस्कर का नाम आता है। जिन्होंने कुल 47 टेस्ट मैच खेलते हुए टीम को 9 मैच में जीत दिलाई।

मंसूर अली खान

पटौदी मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 40 टेस्ट खेले हैं, इसमें से भारत ने 9 जीते हैं और 19 में हार मिली है।

राहुल द्रविड़

द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने कुल 25 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान टीम ने 8 में जीत हासिल की और 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

केएल राहुल ने की विराट कोहली के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी