टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। इसी टेस्ट का दूसरे मुकाबला काफी रोमांचक रहा।
टीम इंडिया ने कैरेबियाई टीम के सामने जीत के लिए 365 रन का लक्ष्य रखा।
टेस्ट के चौथे दिन कप्तान रोहित शर्मा ने महज 44 गेंदों पर 57 रन कूटे, तो ईशान किशन भी अपनी तूफानी बैटिंग से महफिल लूटने में सफल रहे।
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने धमाल मचाया। रोहित 44 गेंदों पर 57 रन बनाकर आउट हुए। वहीं यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर सिर्फ 12.2 ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार किया।
भारतीय टीम ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 रन का आंकड़ा पार करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
इसी के साथ टीम इंडिया ने श्रीलंका के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया है। टीम इंडिया ने 100 रन का आंकड़ा सिर्फ 74 गेंदों में पार किया।
साल 2001 में श्रीलंका बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 100 रन के आंकड़े तक 13.2 ओवर यानी 80 गेंदों में पहुंची थी।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com