ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स जो बन गए राजनेता


By Farhan Khan04, Aug 2023 01:30 PMjagran.com

ये क्रिकेटर्स

आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फुल टाइम के लिए राजनीति ज्वाइन कर ली।

गौतम गंभीर

लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का आता है। साल 2019 में उन्होंने भाजपा को ज्वाइन किया था। गौतम पूर्वी दिल्ली से सांसद है।

नवजोत सिंह सिद्धू

पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू लिस्ट में दूसरे नंबर के खिलाड़ी है। यह पंजाब कैबिनेट में स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री रह चुके हैं।

मंसूर अली खान पटौदी

भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी राजनीति में आने वाले पहले क्रिकेटरों में से थे। नवाब ने दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

मोहम्मद कैफ

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के फूलपुर से 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 2009 में अपनी राजनीतिक पारी शुरू की। वह कांग्रेस की ओर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से चुनाव लड़े।

47 टेस्ट

इस चुनाव में अजहरुद्दीन को भारी मतों से विजयी प्राप्त हुई। अजहरुद्दीन ने 47 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का नेतृत्व किया।

कीर्ति आजाद

भारतीय पूर्व ऑलराउंडर कीर्ति आजाद ने बिहार के दरभंगा से बीजेपी की सीट पर तीन बार जीत हासिल की। बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर भी लिस्ट में शामिल है। उन्हें 2012 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था। सचिन सिर्फ 23 बार संसद में मौजूद रहे।

भारत का 200वां टी20 मैच, जानें किसके साथ था पहला मुकाबला