गर्मियों से बचने के लिए उत्तराखंड है का ये डेस्टिनेशन है बेस्ट। जहां आपको गर्मियों में भी बर्फ देखने को मिल सकती है। फैमिली, फ्रेंड्स के साथ ही नहीं यहां आप सोलो ट्रिप भी कर सकते हैं।
गर्मियों में घूमने के लिए दूसरा बेस्ट ऑप्शन है हिमाचल का लद्दाख। यहां आप बाइक से जाने की प्लानिंग करें, जो वाकई शानदार एक्सपीरियंस होगा।
कश्मीर को भी एक्सप्लोर करने का बेस्ट सीजन गर्मियां ही हैं, जब आप यहां का सबसे खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।
केरल और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित मुन्नार है बहुत ही खूबसूरत वेकेशन डेस्टिनेशन। जहां गर्मियों में आकर सबसे ज्यादा एंजॉय किया जा सकता है।
महाराष्ट्र के सतारा जिले में पश्चिमी घाट में स्थित एक हिल स्टेशन है। जो अपने घने जंगलों और दूसरे पर्यटक स्थलों के लिए सैलानियों के बीच बहुत मशहूर है।
केरल में स्थित वायनाड भारत का खूबसूरत हिल स्टेशन है। चारों तरफ हरियाली, मंदिर और खूबसूरत जगह को एक्सप्लोर करने के लिए गर्मियां हैं बेस्ट सीजन।
पश्चिम बंगाल की बेहद खूबसूरत जगह है दार्जिंलिंग। जहां आप अप्रैल-मई महीने में घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। इस दौरान यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है।
मेघालय का मौसम भी गर्मियों में बेहद सुहावना होता है। आप यहां सोलो ट्रिप पर भी जाकर भरपूर एंजॉय कर सकते हैं।