भुवनेश्वर तोड़ सकते हैं जोशुआ लिटिल का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


By Abhishek Pandey17, Nov 2022 04:44 PMjagran.com

भुवनेश्वर कुमार

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के कगार पर हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम शुक्रवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में टी-20 सीरीज के पहले मैच में केन विलियमसन की न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

वर्ल्ड रिकॉर्ड

भुवनेश्वर कुमार अगर टी-20 में चार विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

टीम की गेंदबाजी का नेतृत्व

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की गेंदबाजी का नेतृत्व कर रहे हैं।

दर्ज हो सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड

टी-20 विश्व कप के बाद अपने पहले विदेशी दौरे पर भुवनेश्वर कुमार टी-20 रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश कर सकते हैं।

भुवनेश्वर ने हासिल किए 36 विकेट

भुवनेश्वर ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए 36 विकेट हासिल किए हैं।

जोशुआ ब्रायन लिटिल के नाम रिकॉर्ड

आयरलैंड के जोशुआ ब्रायन लिटिल के नाम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। आयरिश गेंदबाज ने इस साल 26 मैचों में 39 विकेट लिए हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में इन बल्लेबाजों ने जड़े एक ओवर में 6 चौके