वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर हैं भारतीय बल्लेबाज


By Amrendra Kumar Yadav08, Nov 2023 12:45 PMjagran.com

क्रिकेट है लोकप्रिय खेल

क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप खेला जा रहा है।

एक से बढ़कर एक खिलाड़ी

क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कई कीर्तिमान रचे हैं। वन डे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। सचिन के खाते में 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।

कोहली ने की बराबरी

हालांकि विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ शतक लगाकर कोहली ने सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जल्द ही कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़कर पहले नंबर पर आ सकते हैं।

रोहित शर्मा

हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट में 31 शतक लगाए हैं।

रिकी पोंटिंग

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज व पूर्व कप्तान का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने 30 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।

सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस बल्लेबाज के नाम 28 शतक दर्ज हैं।

हासिम अमला

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला 27 शतक लगाकर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। हासिम अमला ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से बहुत प्रसिद्धि पाई।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Aus vs Afg: मैक्सवेल की करिश्माई पारी से आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में