क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। इसे दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट विश्व कप खेला जा रहा है।
क्रिकेट के इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कई कीर्तिमान रचे हैं। वन डे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करेंगे।
क्रिकेट के गॉड कहे जाने वाले बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। सचिन के खाते में 49 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
हालांकि विश्व कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ शतक लगाकर कोहली ने सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। जल्द ही कोहली सचिन के रिकॉर्ड को तोड़कर पहले नंबर पर आ सकते हैं।
हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं, रोहित ने एकदिवसीय क्रिकेट में 31 शतक लगाए हैं।
आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज व पूर्व कप्तान का नाम इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। पोंटिंग ने 30 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं।
श्रीलंका के बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। इस बल्लेबाज के नाम 28 शतक दर्ज हैं।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला 27 शतक लगाकर इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। हासिम अमला ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से बहुत प्रसिद्धि पाई।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com