इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन इसी महीने खेला जाना है।
इस बार का टूर्नामेंट गुजरात के अहमदाबाद में होगा, इसमें कुल 74 मैच खेले जाएंगे।
आज हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो कभी भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सके।
सौरव गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और पुणे वारियर्स इंडियंस टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा।
वीरेंदर सहवाग ने अपना आईपीएल करियर 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से शुरू किया था। साल 2014 में सहवाग किंग्स इलेवन टीम का हिस्सा बने लेकिन फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गए।
राहुल द्रविड़ ने अपना आईपीएल करियर 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से शुरू किया था लेकिन 2011 के सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
अनिल कुंबले 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे, हैं इसके बाद उन्होंने संन्यास ले लिया। साल 2010 में उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आरसीबी की ओर से अब तक कुल 223 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 6624 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारतीय टीम के उप-कप्तान केएल राहुल ने अब तक कुल 190 आईपीएल मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3889 रन भी बनाए लेकिन उसके बावजूद राहुल आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए।