टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन भारतीय प्लेयर्स ने बनाए सबसे अधिक रन


By Farhan Khan05, Nov 2024 11:26 AMjagran.com

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आज हम आपको उन भारतीय प्लेयर्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाए।

रोहित शर्मा

लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में कुल 18 मैच खेले हैं।

बनाए 429 रन  

इस दौरान रोहित ने 26.81 के औसत से 429 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने एक शतक और 2 अर्धशतक भी जड़ा।

विराट कोहली

लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग कोहली के नाम से मशहूर विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ कुल 14 मैचों में खेले हैं।

बनाए 394 रन  

कोहली ने इस दौरान 39.40 के औसत से कुल 394 रन बनाए हैं, वहीं उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 57.66 के औसत से 346 रन बनाए हैं।

चार अर्धशतकीय पारियां

सूर्या के बल्ले से अफ्रीकी टीम के खिलाफ एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं।

सुरेश रैना

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैच खेलते हुए 33.90 की औसत से 339 रन बनाए हैं।

इन भारतीय प्लेयर्स ने  टी20 इंटरनेशनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

टीम इंडिया New Zealand से इन वजहों से हारी