फेस्टिव सीजन शुरु हो चुका है, जिसके चलते रेलवे पर अतिरिक्त मार पड़ने वाली है। इसके लिए उत्तर रेलवे अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन शुरु कर रही है।
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ में आप घर या कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है।
उत्तर रेलवे फेस्टिव सीजन में पूजा स्पेशल ट्रेने शुरु कर रही है। इसके लिए रेलवे ने 36 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है। हालांकि अधिकतर ट्रेने उत्तरप्रदेश और बिहार रुट पर ही चलेंगी।
उत्तर रेलवे ने फेस्टिव सीजन के लिए जिन पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है, उनमें से अधिकतम ट्रेनों का संचालन अक्टूबर से शुरू हो रहा है।
गौरतलब है कि त्योहारी सीजन पास आते ही इन ट्रेनों में बुकिंग शुरु हो गई है। इनमें से कई ट्रेनों में बुकिंग पूरी हो चुकी है। जिसके चलते यात्री परेशान हैं।
रेलवे के टाइम टेबल के मुताबिक, कटरा, गया, दरभंगा, आनंद विहार, छपरा, गोरखपुर के रूटों पर अधिकतर ट्रेने चलाई जाएंगी।
त्योहारों के सीजन में उत्तरप्रदेश और बिहार के रुट पर यात्रियों का आवागमन काफी ज्यादा हो जाता है। जिसके चलते रेलवे ने अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है।